बिना इंटरनेट भी गूगल मैप आपको बताएगा रास्ता

बिना इंटरनेट भी गूगल मैप आपको बताएगा रास्ता

प्रेषित समय :09:55:54 AM / Fri, Mar 11th, 2022

गूगल मैप्स के कारण अब सफर के दौरान रास्ता भटकने की चिंता से छुटकारा मिल गया है. नए किसी नए शहर में होने पर इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. ऐप के सही ढंग से काम करने के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. लेकिन परेशानी तब होती है, जब आपके पास इंटरनेट नहीं होता है.

नए शहर या किसी अनजान रास्ते पर होते हुए अगर गूगल मैप्स काम करना बंद कर दे तो काफी परेशानी हो सकती है. नेट पैक खत्म होने के दौरान अंजान रास्तों पर भटकने का डर बना रहता है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्या का सामना करते हैं तो अब इसका हल आपके हाथ में ही है. अब आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप गूगल मैप को ऑफलाइन भी यानी बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डेस्टिनेशन को सेव करके रखना होगा. बाद में आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं और यह बिल्कुल ऑनलाइन की तरह ही काम करेगा.
ऑफलाइन मैप आपके फोन की इंटरनल मैमोरी में डाउनलोड हो जाता है. ध्यान रखें कि ऑफलाइन मैप को आप केवल 15 दिन तक ही सेव करके रख सकते हैं. 15 दिन बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है. गूगल आपके मैप्स को ऑटोमेटिक अपडेट भी करता है. आपके द्वारा सेव किया गया डेस्टिनेशन Wi-fi के जरिए अपडेट भी होता रहता है, अगर Wi-Fi कनेक्टिविटी नहीं मिली तो यह एक्सपायर हो जाएगा.

इस तरह करें इस्तेमाल
अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल मैप्स ओपन करें.
कन्फर्म कर लें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और गूगल मैप्स में साइन इन हैं.
जहां जाना चाहते हैं उस शहर या जगह को सर्च करें.
नीचे जगह का नाम या अड्रेस टाइप करें.
इसके बाद ऊपर दिए गए मोर (More) ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपको सर्च किए गए जगह के मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
इस तरह आप अपने डेस्टिनेशन को 15 दिन तक डाउनलोड करके रख सकते हैं.

आईफोन/आईपैड में ऐसे करें डाउनलोड
अपने आईफोन या आईपैड पर गूगल मैप्स ओपन करें.
जांच लें कि आप इंटरनेट से जुड़े हैं और गूगल मैप्स में साइन इन हैं.
जिस जगह जाना चाहते हैं उसे सर्च करें.
नीचे जगह का नाम या अड्रेस टाइप करें.
इसके बाद ऊपर दिए गए मोर ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपको मैप ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.28 करोड़ घटी, अकेले जियो ने खो दिए 1.29 करोड़ ग्राहक, एयरटेल और BSNL के बढ़े

Leave a Reply