पंजाब की जीत से आप के हौसले बुलंद, अब निशाने पर हिमाचल और गुजरात

पंजाब की जीत से आप के हौसले बुलंद, अब निशाने पर हिमाचल और गुजरात

प्रेषित समय :09:02:05 AM / Fri, Mar 11th, 2022
नई दिल्ली. पंजाब में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की नजरें गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव पर हैं. खास बात है कि गुजरात में पार्टी पहले ही प्रचार मोड में काम कर रही है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में पंजाब में दूसरे स्थान पर रही आप ने इस बार 92 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गया. वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से आप के निशाने पर हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘फिलहाल, हम यह नहीं कर रहे कि हम गुजरात जीतेंगे. लेकिन मोदी का कद बढ़ने के बाद राज्य में कुछ बदला है, जो पाटीदार आंदोलन, उना आंदोलन और 2017 में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के रूप में सामने आया है. लेकिन अब कांग्रेस ने हार मान ली है और आप के लिए मैदान छोड़ दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप ने निकाय चुनाव में सूरत के पटेल बेल्ट में 27 सीटें जीतकर पहले ही कुछ चोट पहुंचाई है… सौराष्ट्र बेल्ट में पार्टी की जड़ें मजबूत हुई हैं.’ गुजरात में आप कांग्रेस की खाली होती जगह को भरने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री के गृह राज्य पहुंच सकते हैं और आप के अभियान को मजबूत कर सकते हैं. दिल्ली में कांग्रेस का वोटर था, जो आप के पास चला गया. जब-जब कांग्रेस ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है, तो इससे आप को नुकसान हुआ है. ऐसे में आप हिमाचल प्रदेश की ओर देख रही है, जहां गुजरात से पहले मतदान होगा. पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘पंजाब में जीत दूसरे राज्यों में हमारे लिए दरवाजे खोलती है. हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में हम एक शुरुआत देखते हैं क्योंकि पंजाब ने हमारे अभियान को और विश्वसनीय बनाया है. हालांकि, जमीन पर अभी काफी काम होना बाकी है. पहाड़ी राज्य की राजनीतिक जाति और क्षेत्रीय गणित का जटिल मिश्रण है.’ Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply