विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लंबे समय से टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. 11 मार्च यानी शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया. इस बात की आधिकारिक जानकारी हरियाणा डीपीआर की ओर से दी गई है.
हरियाणा डीपीआर की ओर से फिल्म के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट के साथ एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट अटैच है. इस डॉक्यूमेंट के साथ ट्वीट कर लिखा गया है, हरियाणा सरकार ने फिल्म #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.’
हरियाणा डीपीआर के इस ट्वीट को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रिट्वीट किया और लिखा- ‘बहुत आभार माननीय मनोहर लाल खट्टर जी. कोरोना काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फिल्म देखने में आपका यह निर्णय काफी मदद करेगा. साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मजबूती पकड़ेगा.’
फिल्म द कश्मीर फाइल्स हरियाणा में हुई टैक्स फ्री, विवेक रंजन ने जताया आभार
प्रेषित समय :09:38:30 AM / Sat, Mar 12th, 2022
द कश्मीर फाइल्स रिलीज हो चुकी है. विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ये फिल्म पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं. फिल्म में अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में हैं. ये फिल्म 90 के दौर की कहानी दिखाती है जो कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है. फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है.
Leave a Reply