दांतों का दर्द अलग अलग तरह का होता है. कुछ लोगों के ये दर्द लगातार बना रहता है, वहीं कुछ लोगों को थोड़ी थोड़ी देर में झटका देकर दर्द होता है. दांतों में दर्द की ये समस्या आमतौर पर दांतों में गंदगी, बैक्टीरिया और सड़न की वजह से होता है. कई बार दर्द ऐसे समय पर होता है कि डॉक्टर के पास भी जाना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. ये उपाय आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.
लौंग- लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो दांतों के दर्द को ठीक करने में मददगार माने जाते हैं. अगर दांत में दर्द हो तो लौंग को पानी में उबालकर ठंडा करके इस पानी से कुल्ला करें. इसके अलावा आप लौंग को दांतों के बीच में दबाएं या लौंग के तेल को कॉटन में लगाकर दर्द वाली जगह पर रखें. राहत महसूस होगी.
अमरूद के पत्ते- अमरूद के पत्तों को धोकर पानी में डालें और थोड़ा नमक डालें. इस पानी को उबालें और ठंडा होने के बाद इससे कुल्ला करें. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें. इससे काफी आराम मिलेगा.
प्याज- प्याज में भी बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण होते हैं. आप प्याज को छीलकर इसका एक टुकड़ा दांत में दर्द वाली जगह पर कुछ देर रखें. इससे आपको दर्द में राहत महसूस होगी. कुछ समय बाद इस प्याज के टुकड़े को फेंक दें.
ऑयल पुलिंग- ऑयल पुलिंग भी दांतों के दर्द को कम करने में उपयोगी है. ये दांतों के बीच मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर देती है. इसके लिए नारियल या तिल का तेल लेकर मुंह में भरें. करीब 10 मिनट तक मुंह में रखकर हर तरफ घुमाएं. लेकिन भूलकर भी इस तेल को निगलें नहीं. करीब 10 मिनट बाद इस तेल को थूक दें और गुनगुने नमक के पानी से कुल्ला कर लें.
नमक का पानी- अगर आपके दांतों में दर्द के साथ मसूड़ों में सूजन भी आ गई है, तो आपको गुनगुने पानी में नमक डालकर दिन में दो से तीन बार कुल्ला करना चाहिए. इससे आपको दर्द में काफी राहत महसूस होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply