कनाडा के टोरंटो में हुए सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत

कनाडा के टोरंटो में हुए सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत

प्रेषित समय :09:34:02 AM / Mon, Mar 14th, 2022

टोरंटो. कनाडा में टोरंटो शहर के पास शनिवार को ऑटो दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. हादसे में 2 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में बनी हुई है.

कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने इसकी जानकारी दी है. मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है. इनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच थी. पुलिस का कहना है कि ये सभी ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल इलाकों के छात्र थे.

वे हाइवे पर एक यात्री वैन में पश्चिम की यात्रा कर रहे थे. शनिवार की सुबह करीब 3:45 बजे ट्रैक्टर-ट्रेलर आपस में टकरा गए. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दो अन्य यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने उनकी स्थिति को लेकर अपडेट नहीं दिया है. दुर्घटना की जांच जारी है. इस मामले में अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply