बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे करें चेक

प्रेषित समय :10:15:54 AM / Wed, Mar 16th, 2022

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित करेगा. रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

कला, विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई. कुल 13.5 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

बोर्ड ने 3 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12 की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी. उत्तर कुंजी में वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे, जो परीक्षा में कुल अंकों का 50 प्रतिशत था. घोषित होने पर परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा.

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम आज 
जो उम्मीदवार कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply