मेडिकल यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. तृप्ति गुप्ता व डॉ. अशोक साहू के घर ईओडब्ल्यू का छापा

मेडिकल यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. तृप्ति गुप्ता व डॉ. अशोक साहू के घर ईओडब्ल्यू का छापा

प्रेषित समय :09:48:48 AM / Wed, Mar 16th, 2022

जबलपुर. मेडिकल यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार और प्रभारी परीक्षा नियंत्रक रही डॉ तृप्ति गुप्ता और उनके पति मेडिकल के बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक साहू के घर पर आज तड़के 4 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम को डॉक्टर दंपत्ति द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला है. कार्रवाई अभी जारी है. इस कार्रवाई से पूरे मेडिकल यूनिवर्सिटी में हड़कंप मचा हुआ है.

अध्यापक डॉक्टर अशोक साहू एवं उनकी पत्नी प्राध्यापक डॉक्टर तृप्ति गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी. एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर शिकायत की जांच निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी ने की. जांच में पाया गया की डॉक्टर अशोक साहू एवं डॉक्टर तृप्ति गुप्ता की वैध स्रोत से प्राप्त कुल आय 3 करोड़, 15 लाख,13 हजार, 308 रुपए होना पाया गया.

जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा कुल 5 करोड़, 44 लाख, 22 हजार, 521 रुपए की संपत्ति अर्जित करना एवं व्यय करना पाया गया है|जिसके हिसाब से दोनों आरोपी डॉक्टर अशोक साहू एवं उनके पत्नी डॉक्टर तृप्ति गुप्ता द्वारा आय के वैध स्रोत से 72 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित करना पाया गया है. जिस पर दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण की विवेचना निरीक्षक प्रेरणा पांडे द्वारा की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आप आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर सुबह 6:00 बजे डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने डॉक्टर अशोक साहू एवं तृप्ति गुप्ता के घर पर छापा मारा है. जहां अभी सर्च कार्रवाई जारी है|घर से अभी क्या-क्या मिला है इसका आकलन किया जा रहा है.
अब तक मिली इतनी संपत्ति

  1. भूखंड क्रमांक 54 कोड कॉलोनी जबलपुर
  2. भूखंड क्रमांक एमआईजी 516 में रोड धन्वंतरि नगर जबलपुर
  3. भूखंड क्रमांक एमआईजी 517 में रोड धन्वंतरि नगर, (कीमत करीब 1 करोड़ 56 लाख,90 हजार, 944 रुपए
  4. उपरोक्त भूखंड पर भवन निर्माण व्यय कीमत करीब 2 करोड़ 34 लाख,53 हजार, 208 रुपए
  5. एलआईसी में 5 लाख, 68 हजार, 256 रुपए का निवेश
  6. एक टोयोटा कार खरीदने में करीब 7 लाख, 40 हजार, 913 रुपए
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply