युवक ने हाथ की नस काटकर गर्लफे्रंड की नाबालिग सहेली की खून से भरी मांग, धर्मशाला में बंधक बनाकर किया रेप..!

युवक ने हाथ की नस काटकर गर्लफे्रंड की नाबालिग सहेली की खून से भरी मांग, धर्मशाला में बंधक बनाकर किया रेप..!

प्रेषित समय :19:25:24 PM / Wed, Mar 16th, 2022

पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित वृंदावनपुरा में एक युवक ने हाथ की नस काटकर गर्लफे्रंड की नाबालिग सहेली की खून से मांग भर दी, इसके बाद धर्मशाला में 6 घंटे तक बंधक बनाकर रेप करता रहा, इस घटना से व्यथित नाबालिगा ने परिजनों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

                                    पुलिस के अनुसार वृंदावनपुरा क्षेत्र रहने वाला सोनू अपनी गर्लफे्रंड की नाबालिग सहेली को पहले से जानता रहा, जिसके चलते दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी, सोनू ने पिछले दिन ट्यूबलाइट फोड़कर हाथ की नस काटकर नाबालिगा की मांग भर दी, जिससे नाबालिगा घबरा गई और अपने घर आ गई, लेकिन उसने किसी से भी इस बात का जिक्र नहीं किया, इसके बाद दोपहर के वक्त नाबालिगा अपने घर की छत पर बैठी रही तभी सोनू धर्मशाला की छत से उसके घर की छत पर पहुंच गया, यहां भी नाबालिगा से अपने प्यार कर इजहार करते हुए यह कहकर धर्मशाला ले गया कि जरुरी बात करना है. धर्मशाला के एक कमरे में नाबालिगा को बंधक बनाकर सोनू ने बलात्कार किया, करीब 6 घंटे तक कमरे में बंधक रही नाबालिगा किसी तरह कमरे से बाहर निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को सोनू द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी, जिसपर परिजन भी स्तब्ध रह गए, नाबालिगा ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम बताया, जिसपर पुलिस ने सोनू के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply