माइक्रोसाफ्ट की खास ट्रिक, Word पर एक्सट्रा पेज को आसानी से कर सकते हैं डिलीट

माइक्रोसाफ्ट की खास ट्रिक, Word पर एक्सट्रा पेज को आसानी से कर सकते हैं डिलीट

प्रेषित समय :09:13:16 AM / Tue, Mar 22nd, 2022

क्या आपको कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा जहां आपके Word document में कुछ ऐसे खाली या अडिशनल पेज ऐड हो गए हों जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है, और आपको इसे हटाने का ऑप्शन भी नहीं मिल पा रहा हो? खैर, हम सब के साथ कभी न कभी ऐसा होता ही है. ये एक आम समस्या है, लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि इससे कैसे निपटा जाए. कई बार ये समस्या बार-बार एंटर key को हिट करने, टेबल बनाने, अनावश्यक सेक्शन ब्रेक, अडिशनल पैराग्राफ मार्कर, अनजाने में पेज ब्रेक आदि के कारण होती है. इन खाली पेज से आप इंप्रेशन सही नहीं लगता है, और इनसे छुटकारा पाने के लिए, हमने बता रहे हैं सही तरीका. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप इसे आसान स्टेप्स को पूरा कर सकते हैं.

Find and Replace टूल का इस्तेमाल करके वर्ड में पेज को डिलीट करें:-
1.MS वर्ड में वर्ड फाइल खोलें, उस पेज पर कहीं भी टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
2.अब विंडोज में ‘Ctrl+G’ दबाएं और अगर आपके पास Mac है तो ‘Option+Command+G’ दबाएं.
3.एक डायलॉग बॉक्स पॉप अप होगा, ‘गो टू’ सेक्शन पर टैप करें और पेज को ‘एंटर पेज नंबर’ सेक्शन में टाइप करें.
4.’एंटर’ को हिट करें और फिर ‘क्लोज’ पर टैप करें
5.वेरिफाई करें कि क्या वह सही पेज है जिसे आप हटाना चाहते हैं और सुनिश्चित करें कि कंटेंट को सेलेक्ट किया गया हो.
6.इसके बाद ‘डिलीट’ या ‘बैकस्पेस’ बटन दबाएं.

बैकस्पेस/डिलीट का इस्तेमाल करके वर्ड में पेज को डिलीट करें:-
1.उस पूरे पेज को सेलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, आप इसे कर्सर के ज़रिए या Control + A के ज़रिए कर सकते हैं.
‘2.बैकस्पेस/डिलीट’ बटन दबाएं.
3.अब अनचाहे पेज वर्ड फाइल से हटा दिए जाएंगे.

MS वर्ड में खाली पेज को एंड से हटा दें:-
1.Ctrl + Shift + 8 होल्ड करें, अगर आप Windows या Command + 8 का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप एक मैक यूज़र हैं, तो ये पैराग्राफ मार्करों को विज़िबल बना देगा.
2.अब आइकन पर डबल क्लिक करके पैराग्राफ मार्कर चुनें.
3. ‘डिलीट’ या ‘बैकस्पेस’ बटन दबाएं, ये खाली पेज और पैराग्राफ मार्करों को हटा देगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply