सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 57684 पर बंद, निफ्टी 17250 से नीचे; मेटल शेयर्स में रही तेजी

सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 57684 पर बंद, निफ्टी 17250 से नीचे; मेटल शेयर्स में रही तेजी

प्रेषित समय :17:19:35 PM / Wed, Mar 23rd, 2022

मुंबई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 304 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,684 पर बंद हुआ. इसने दिन में 58,416 का ऊपरी और 57,568 का निचला स्तर बनाया. एनएसई का निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 17,245 पर बंद हुआ. मार्केट में इस गिरावट की वजह फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयर रहे. वहीं तेल, गैस और मेटल के शेयर्स में तेजी रही.

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इसमें गिरावट देखी गई जो पूरे दिन बनी रही. जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 209 पॉइंट की तेजी के साथ 58,198 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,405 पर खुला.

डॉ. रेड्डी टॉप गेनर्स

डॉ. रेड्डी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में बढ़त देखी गई. वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, मारुति, भारतीय एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट देखी गई.

चार प्रमुख इंडेक्स में से सिर्फ 2 में बढ़त

निफ्टी के चार प्रमुख इंडेक्स के नेक्स्ट 50, मिडकैप में बढ़त रही, जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स और बैंक में गिरावट रही. इसके 50 में से केवल 21 शेयर तेजी में और बाकी 29 नीचे रहे. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में डॉक्टर रेड्डीज, टाटा स्टील आयशर मोटर्स और रिलायंस रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, खुलते ही सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही बिकवाली, सेंसेक्स 570 अंक फिसलकर बंद

शेयर बाजार में तेजी पर शुरुआत, 58,000 के पार खुला सेंसेक्स, 17300 के ऊपर निफ्टी

शेयर बाजार में चढ़ा होली का रंग, सेंसेक्स 1047 अंक चढ़ा, निफ्टी 17285 के पार बंद

शेयर बाजार में उछाल, 57,600 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने पार किया 17200 का स्तर

Leave a Reply