सोना हुआ महंगा, चांदी में 254 रुपये का उछाल

सोना हुआ महंगा, चांदी में 254 रुपये का उछाल

प्रेषित समय :20:30:09 PM / Thu, Mar 24th, 2022

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के चलते आज गुरुवार, 24 मार्च को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 232 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 51,816 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 51,584 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 254 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 68,312 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 68,058 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,945 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 25.12 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, सोने की कीमत पिछले दो दिनों से स्थिर है और कॉमेक्स में गुरुवार को 1,945 डॉलर प्रति औंस पर सोने का हाजिर भाव था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, 53 हजार के स्तर से नीचे आया सोना

सलमान खान संग गुपचुप शादी की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, बोलीं- आप इतने बेवकूफ हैं

सोनाक्षी सिन्हा की बढ़ीं मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद की अदालत ने जारी किया वारंट

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर : सोना और चांदी के रेट में जोरदार उछाल, इतना पहुंच गया भाव

सोना 1,600 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आया उछाल

Leave a Reply