ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस अंगुली में धारण करें सोने की अंगूठी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस अंगुली में धारण करें सोने की अंगूठी

प्रेषित समय :21:35:48 PM / Thu, Mar 24th, 2022

* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर राशि वृष, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ है तो सोने को धारण न करें. इससे नुकसान हो सकता है.
* तुला और मकर राशि के जातक भी अधिक मात्रा में सोने के आभूषणों को न धारण करें.
* अगर आप लोहे या फिर कोयला संबंधी बिजनेस करते हैं तो सोने को धारण करने से बचना चाहिए. क्योंकि इन बिजनेस का संबंध शनि ग्रह से है और गुरु के साथ इनका संबंध अच्छा नहीं है.

ऐसे में आपको व्यापार में घाटा हो सकता है.
* अगर आपकी कुंडली में गुरु की दशा खराब है तो सोने संबंधी चीजें पहनने से बचना चाहिए.
* जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता हो या धैर्य न हो, वो लोग इस धातु को धारण न करें क्योंकि इसका तासीर गर्म होती है. 
* जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ दशा में है, वे लोग भी इस धातु को धारण करने से बचें._*

 किस अंगुली में धारण करें सोने की अंगूठी
* सोने की अंगूठी को बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है.
* अगर आप पुखराज रत्न के साथ सोने की अंगूठी पहन रहे तो तर्जनी में पहन सकते हैं.
* तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनने से एकाग्रता बढ़ती है और राजयोग पाने में मदद मिलती है.
* अनामिका अंगुली में सोने की अंगूठी पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. कनिष्ठा अंगुली में सोना पहनने से सर्दी-जुकाम या सांस की बीमारी से निजात पाने में मदद मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कब प्राप्त होगा भूमि और भवन का सुख

अंक ज्योतिष में सभी अंको की अलग-अलग औषधियां और वनस्पतियां

Leave a Reply