भारत की पॉपुलर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। ओखी 90 एक हाई पर्फोर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 3800 वाट की मोटर लगी है। स्कूटर दो राइडिंग मोड के साथ आता है और मात्र 10 सेकंड में 0 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। ईको मोड में, राइडर आसानी से 55-60 किमी/घंटा तक और स्पोर्ट्स मोड में 85-90 किमी/घंटा तक की स्पीड तक पहुंच सकता है।
इसमें रिमूवेब्ल 72v 50ah लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। Oki90 एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक की रेंज दे सकता है। कंपनी ने इसे 1.22 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है। ओकिनावा ओखी-90 में 16 इंच के टायर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प, एल्यूमीनियम लीवर, क्रोम रियरव्यू मिरर, बड़ी स्टेप-अप सीट, साइड पैनल के लिए क्रोम गार्निश, एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 40 लीटर की है। ओखी-90 को एक घंटे में जीरो से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है लेकिन इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगता है।
फीचर्स- ओकिनावा ओखी-90 एक स्टैंडर्ड एलसीडी यूनिट के साथ आता है लेकिन ग्राहक कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं जो बैटरी वोल्टेज की जानकारी सहित सभी आवश्यक रीडआउट दिखाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की अन्य फीचर्स में की-लेस रिमोट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, बूट लाइट, यूएसबी पोर्ट, ऑटोमैटिक की लॉकिंग सिस्टम, पार्किंग मोड, इको और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड और स्टार्ट इनहिबिटर के साथ साइड-स्टैंड सेंसर शामिल हैं। ओकिनावा ओखी-90 को ओकिनावा कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप का भी एक्सेस मिलेगा, जिसमें जियो-फेंसिंग, व्हीकल लोकेशन और नेविगेशन, ट्रिप हिस्ट्री, स्पीडिंग अलर्ट, एसओएस अलर्ट, कर्फ्यू अलर्ट, राइड डायग्नोस्टिक्स और बहुत कुछ शामिल हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply