जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर

जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर

प्रेषित समय :21:36:14 PM / Fri, Mar 25th, 2022

ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं. ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी. माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है. 

आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….

*ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर
1. सोमवार
*सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है.*
 2. मंगलवार
*मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है.*
 3. बुधवार
*बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है.*
4. गुरुवार
*गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है. इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है.*
5. शुक्रवार
*शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है. इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है. इससे लाभ, धन और यश मिलता है.*
6. शनिवार
*शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है.*
7. रविवार
*रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है. महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कब प्राप्त होगा भूमि और भवन का सुख

अंक ज्योतिष में सभी अंको की अलग-अलग औषधियां और वनस्पतियां

Leave a Reply