नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में शुक्रवार को भी बढ़त देखी गई है. सग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.63% के उछाल के साथ फिर से एक बार 2 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गई है. यह तेजी पिछले 24 घंटे को दौरान आई है. बड़े कॉइन्स की बात करें तो कार्डानो में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है, जबकि कल भी इसमें 15% का जबरदस्त उछाल आया है. इसके अलावा, बिटकॉइन और इथेरियम भी अच्छी बढ़त दिखा रहे हैं.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 2.76% उछलकर $43,953.78 पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 7 दिनों की बात करें तो इसमें 8.48% का उछाल आया है. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 3.41% चढ़कर $3,127.44 पर पहुंच गया. पिछले 7 दिनों में इस कॉइन ने 12.57% की बढ़त दिखाई है. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व आज 41.8% ही है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 18.8% हो गया है.
पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में HOQU, Web3 ALL BEST ICO और Its Not Art शामिल रहे. HOQU में 457.40% अच्छा खास उछाल आया है. Web3 ALL BEST ICO नाम का क्रिप्टोकॉइन 306.59% उछल गया है. तीसरा सबसे अधिक उछलने वाला कॉइन Its Not Art रहा है. ये 255.23% बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन, इथेरियम, शिबा इनु और टेरा लूना में गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, टेरा लूना और बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी
क्रिप्टोकरेंसी में आज फिर गिरावट, जानिए क्या है बिटकॉइन और इथेरियम का भाव
हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर्स ने नाम बदलकर Ethereum क्रिप्टोकरेंसी किया
Leave a Reply