आकलैंड. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में मेजबान न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में उसने पाकिस्तान को धूल चटाई है. ये पाकिस्तान का भी आखिरी मैच था. लेकिन, उसे हार की मायूसी के साथ घर लौटना पड़ेगा. पाकिस्तान पहले से ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. वहीं न्यूजीलैंड की उम्मीदें अभी बाकी है. मेजबान टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अगर 27 मार्च को बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड को हरा देती है और भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हार जाती है.
ये लीग स्टेज पर न्यूजीलैंड की 7 मैचों में तीसरी जीत है. न्यूजीलैंड के अब 6 अंक हो गए हैैं. वहीं पाकिस्तान की 7 मैचों के बाद छठी हार. पाकिस्तान को हराने के बाद न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये हुई है कि उसका रनरेट जो माइनस में था वो अब प्लस में आ चुका है. और, ये एक बड़ी वजह है सेमीफाइनल में उसके बने रहने की. मुकाबले में टॉस पाकिस्तान ने जीता था और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स के जमाए दमदार शतक के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे. सूजी बेट्स ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन की पारी खेली, जो कि वर्ल्ड कप के इतिहास में उनके बल्ले से निकला चौथा और वनडे करियर का 12वां शतक था.
पाकिस्तान के सामने 266 रन का लक्ष्य था. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वो 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 50 रन निदा डार ने बनाए. उनके अलावा किसी बल्लेबाज से 30 रन भी नहीं बने. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 71 रन से शिकस्त दी.
पाकिस्तान को 194 रन पर रोकने में गेंद से बड़ी भूमिका न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज हना रोव ने निभाई. पाकिस्तान के गिरे 9 विकेटों में से 5 उन्होंने अकेले चटकाए. हना ने 10 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट लिए जो कि टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी फीगर है. हना ने गेंदबाजी के दौरान अपने कोटे के पहले 4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लिए थे. लेकिन, अगले 4 ओवरों में उन्होंने 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पांव और उखाड़ फेंके और इस तरह 5 विकेट चटकाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply