राजामौली की ‘आरआरआर’ ने ध्वस्त किए पिछली सारी फिल्मों के रिकॉर्ड्स

राजामौली की ‘आरआरआर’ ने ध्वस्त किए पिछली सारी फिल्मों के रिकॉर्ड्स

प्रेषित समय :10:37:44 AM / Sat, Mar 26th, 2022

एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर‘ ने तो धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने उनकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ की तरह ही बंपर कमाई की शुरुआत कर दी है. 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को अभी 24 घंटे ही बीते हैं कि इसने बॉक्स ऑफिस के सभी आंकड़े और ट्रेड एनालिस्ट की सोच और प्रीडिक्शन को मात दे दिया है. फिल्म ने रिलीज के दिन ही 125 करोड़ का बिजनेस किया है. और ये किसी आश्चर्य से कम नहीं है. आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई अभी कई गुणा बढ़ने वाली है. जिसका अंदाजा शुरुआती दौर में ही हो गया है.

रिलीज से पहले इस फिल्म के बारे में बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे और उन सारे कयासों पर ये फिल्म खरी उतरी है. फिल्म में निभाए गए किरदार ने लोगों को बहुत ज्यादा उत्साहित किया. लोग फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और फिल्म की कहानी को बहुत पसंद किया है. इसी का नतीजा है कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में बाकी दूसरी फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से पहले तक तो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ही डंका बज रहा था.

लेकिन अब 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ने पिछले सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. कमाई के मामले में इस फिल्म ने एक अलग ही लेवल सेट कर दिया है. फिल्म को समीक्षकों ने 3.5 स्टार्स दिए थे लेकिन इसकी कमाई देखकर तो ऐसा लगता है कि इस फिल्म के लिए 10 स्टार्स भी कम पड़ते. क्यूंकि फिल्म की लोग बहुत ही ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का प्रीमियर भी हुआ जैसा कि सभी फिल्मों का होता है लेकिन बावजूद इसके फिल्म से जुड़े कलाकार अपने-अपने परिवार के साथ फिल्म को देखने थिएटर्स में गए और वहां जमा हुई भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया. अपने स्टार्स को कुद के बीच पाकर लोग बेहद खुश और उत्साहित दिखे.

इस फिल्म ने पूरे भारत में अब तक 125 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि इस फिल्म ने केवल हिंदी भाषी क्षेत्रों से 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. और अगर बात पूरी दुनिया में हुई इस फिल्म की कमाई की करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को काफी समय से बनाया जा रहा था. हां, बीच-बीच में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें जरूर सामने आती रहती थीं. इस फिल्म में राम चरण तेजा, एनटीआर जूनियर, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है. जबकि इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply