जबलपुर में कर्मा माई की जयंती पर निकाली गई पालकी यात्रा

जबलपुर में कर्मा माई की जयंती पर निकाली गई पालकी यात्रा

प्रेषित समय :21:17:47 PM / Sun, Mar 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त एवं साहू समाज की आराध्य देवी कर्मा माई की जयंती के अवसर पर पालकी यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजित भगवान जगन्नाथ स्वामी के समक्ष पूजन अर्चन के साथ हुआ.

इस संबंध में श्रीकांत साहू ने बताया कि साहू समाज द्वारा कर्मा देवी की पालकी यात्रा राष्ट्र्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकिरण साहू कल सोमवार 28 मार्च को हेलीकॉप्टर द्वारा कर्मा देवी की पालकी को डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद जायेंगे जहां युवा कार्यकारी अध्यक्ष चंदन साहू के साथ समाज के सभी लोग पालकी के साथ स्वर्ण कलश का पूजन कर यात्रा में आगे जायेंगे. एमपी के 32 स्थानों में मां कर्मा माई की पालकी यात्रा जाएगी और इसका उद्देश्य समाज के लोगो को जोडऩा और कर्मा माई की भगवान के प्रति अटूट भक्ति को बताना है. साहू धर्मशला के पूजन कार्यक्रम में रविकिरण साहू, साहू समाज ट्रस्ट के चौधरी मुकेश साहू, वात्री साहू समाज के मुखिया मेहते राजेन्द्र साहू, हरीश साहू, नरेंद्र साहू, राजेश साहू पप्पू, रवि मेहते, पस्सीलाल साहू, जयप्रकाश साहू, राकेश सरतारे लाल साहू, उमाशंकर साहू, राजू साहू, कोठिया श्रीकान्त साहू, विशाल साहू उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply