एमपी में शिवराज सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है: कमलनाथ

एमपी में शिवराज सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है: कमलनाथ

प्रेषित समय :21:24:00 PM / Tue, Mar 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की शिवराज सरकार सिर्फ घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन जनता अब सबकुछ समझ चुकी है, शिवराजसिंह चौहान शोमैन की राजनीति कर रहे है. इस आशय की बात एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने जबलपुर आगमन पर पत्रकारों से चर्चा में कही.

                                  कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि मुंह चलाने से सरकार नहीं चलती है, मुंह चलाना और सरकार चलाने में बहुत फ र्क है, मैं जनता से सिर्फ एक ही बात कहता हूं कि सच्चाई पहचान लीजिए, सच्चाई का साथ दीजिए. उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके मंत्रीमण्डल के पचमढ़ी में चले दो दिन के मंथन कार्यक्रम पर कहा कि जनता सबकुछ जान चुकी है, अब ये मंथन से कुछ नहीं होना वाला है, इनकी कथनी व करनी में बहुत अंतर है, यह बात अब जनता को बताने की जरुरत नहीं है. जहां तक माफिया दमन अभियान का सवाल है यह अभियान कांग्रेस सरकान ने शुरु किया था, मैं यह चाहता था कि एमपी की पहचान माफिया व मिलावट से न हो बल्कि प्रदेश की पहचान विश्वास, भरोसे से हो. आज भाजपा के रोजगार दिवस को लेकर कहा कि भाजपा इसकी आड़ में रुपया खर्च करेगी और प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाएगी,   उन्होने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी नाम बदलकर योजनाओं को संचालित कर रही है, सिर्फ कागजों में ही योजनाएं चल रही है, इंदिरा आवास योजना कांग्रेस की देन है, जिसे भाजपा ने नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया है, इसके बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, शिवराजसिंह सिर्फ इवेंट की राजनीति कर रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पहुंचे आप के प्रदेश अध्यक्ष, कहा अब कांग्रेस-भाजपा के नेता, भी रहे है दामन थाम

जबलपुर में कलेक्टर बंगले का बिजली बिल 68 हजार रुपए, कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल का है बिल, कनेक्शन आज भी पूर्व कलेक्टर भरत यादव के नाम

जबलपुर में कलेक्टर बंगले का बिजली बिल 68 हजार रुपए, कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल का है बिल, कनेक्शन आज भी पूर्व कलेक्टर भरत यादव के नाम

Leave a Reply