एनपीएस के खिलाफ जबलपुर में WCREU का आंदोलन, क्रू लॉबी के समक्ष किया प्रदर्शन

एनपीएस के खिलाफ जबलपुर में WCREU का आंदोलन, क्रू लॉबी के समक्ष किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :21:27:44 PM / Tue, Mar 29th, 2022

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा एनपीएस के विरोध में जन जागृति अभियान 28 मार्च से शुरू है. इस अभियान में दिनांक 28 मार्च से लेकर 04 अप्रैल तक लगातार एनपीएस के विरोध में कार्यक्रम आयोजित किये जा  रहे हैं, जिसमे गेट मीटिंग, स्टेशन पर प्रदर्शन, मशाल जुलूस, जनसंपर्क कार्यक्रम एवं अंत में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा.

इसी क्रम में आज जबलपुर चालक परिचालक लॉबी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि राज्य सरकारों की तरह केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करें. प्रदर्सन में प्रमुख रूप से सुशांत नील शुक्ला, संतोष यादव, अजय बाजपेई, नीरज सिंह, रामभजन गुप्ता, कुणाल कुमार, गोविन्द श्रीवास, निखिल गुप्ता, सौरभ राठौर एम रहमान आदि उपस्थित रहे.

पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे

सभा को संबोधित करते हुए का. सुशान्त शुक्ला ने बताया कि कई राज्यों ने एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है केन्द्र सरकार को भी शीघ्र निर्णय ले लेना चाहिए.  रेल कर्मचारी अपने इस हक को लेकर रहेेंगे. सभा को का. संतोष यादव, रामभजन गुप्ता, एम रहमान आदि ने भी संबोधित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पहुंचे आप के प्रदेश अध्यक्ष, कहा अब कांग्रेस-भाजपा के नेता, भी रहे है दामन थाम

जबलपुर में कलेक्टर बंगले का बिजली बिल 68 हजार रुपए, कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल का है बिल, कनेक्शन आज भी पूर्व कलेक्टर भरत यादव के नाम

जबलपुर में कलेक्टर बंगले का बिजली बिल 68 हजार रुपए, कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल का है बिल, कनेक्शन आज भी पूर्व कलेक्टर भरत यादव के नाम

Leave a Reply