बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी ने 45वीं बैच एक्ट अप्रेंटिस 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत विभिन्न ट्रेड्स के लिए अप्रेंटिस के 374 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां आईटीआई पास और महज 10वीं पास दोनों योग्यता वाले युवाओं के लिए निकाली गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल (शाम 4.45 बजे तक) है। ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 (शाम 4.45 बजे तक) है। इच्छुक उम्मीदवार blw.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
आईटीआई पदों के लिए - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट।
नॉन आईटीआई पदों के लिए - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।
आयु सीमा
नॉन आईटीआई वालों के लिए आयु सीमा- 15 वर्ष से 22 वर्ष।
आईटीआई सीटों के लिए - 15 वर्ष से 24 वर्ष। (वेल्डर व कारपेंडर ट्रेड छोड़ाकर)
एससी व एसटी अभ्यर्थियों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।
कैसे होगा चयन
उपरोक्त पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन अभ्यर्थियों के 10वीं कक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनाई गई मेरिट से होगा। नॉन आईटीआई चयन में हालांकि आईटीआई पास अभ्यर्थियों को लिया जाएगा लेकिन उन्हें आईटीआई के प्राप्तां का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। केवल उनके पास अधिसूचित ट्रेड का प्रमाण पत्र / मार्कशीट होना जरूरी है।
- दो उम्मीदवारों के द्वारा समान अंक हासिल करने पर ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार कों वरीयता दी जाएगी।
ट्रेनिंग की अवधि NCVT/SCVT प्रमाण पत्र के अनुसार होगी। ध्यान रहे कि अभ्यर्थि केवल एक ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है या तो आईटीआई सीटों वाला या फिर नॉन आईटीआई सीटों वाला। दोनों भरने पर उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया गया है कि ट्रेनिंग के बाद अप्रेंटिसों को नौकरी देने की रेलवे की कोई बाध्यता नहीं होगी।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 100 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग - कोई फीस नहीं।
Leave a Reply