गया. तीर्थ स्थल के तौर पर ख्याति प्राप्त गया में ताइवान की एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ताइवानी महिला का तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है. ताइवानी महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है. संक्रमित महिला के संपर्क में आए 8 अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की गई. राहत की बात यह है कि ताइवानी महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है. बता दें कि भारत के साथ ही बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार आ रहा है. जानकारी के अनुसार, ताइवानी महिला गया और बोधगया घूमने आई थीं. RTPCR जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में उनका इलाज शुरू किया गया.
वहीं, महिला के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया गया. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत संक्रमित विदेशी महिला के संपर्क में 8 लोगों के आने का पता चला. इन सभी की कोरोना जांच की गई, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि ताइवान की कोरोना संक्रमित महिला 5 दिन पहले बोधगया आई थी. होटल के जिस कमरे में वह ठहरीं थीं, उन्हें उसी में आइसोलेट कर दिया गया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हालात की समीक्षा की है. उन्होंने बताया कि ताइवानी महिला का इलाज चल रहा है. मंगल पांडेय ने कहा, ‘गया में दुनिया भर से लोग आते हैं. ताइवानी महिला का इलाज चल रहा है और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. यहां (बिहार) कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. कोरोना जांच भी नियमित तौर पर किए जा रहे हैं.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply