मुंबई. सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 412.23 की बढ़त के साथ 59,447.18 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 144.80 अंक की बढ़त रही. यह 17,784.35 पर बंद हुआ. एफएमसीजी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स 222 पॉइंट की बढ़त के साथ 59,256.97 पर खुला था जबकि निफ्टी में 45.40 (0.26त्न) अंक की बढ़त रही. यह 17,698.15 पर खुला था. इसने दिनभर के कारोबार में 59,654.44 का ऊपरी और 58,876.36 का निचला स्तर बनाया.
बैंक शेयर्स में तेजी
बाजार पर आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी का भी असर दिखा. एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एसबीआई लाइफ, मुथूट फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंशियल सर्विस टॉप गेनर्स रहे, जो 0.2 प्रतिशत से 6.6 प्रतिशत तक बढ़े. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और पीरामल एंटरप्राइजेज में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई. ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर और अशोक लीलैंड में करीब 1-2 फीसदी की तेजी रही, लेकिन मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply