जबलपुर में महिला से लूट गए सोने के टाप्स नकली समझकर नाली में फेंके, रुपए कर दिए खर्च, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में महिला से लूट गए सोने के टाप्स नकली समझकर नाली में फेंके, रुपए कर दिए खर्च, दोनों आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:58:50 PM / Tue, Apr 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शोभापुर ब्रिज के समीप  दिन-दहाड़े हुई लूट की वारदात के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि सोनू के टाप्स नकली समझकर नाली में फेंक दिए, लूटे गए एक हजार रुपए खर्च कर लिए है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद कर शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.

                                अधारताल पुलिस के अनुसार रागनी पासी उम्र 23 वर्ष अपने भाई राहुल व बहन दिव्यांनी के साथ मोटर साइकल में बैठकर ससुराल बिलहरी जाने के लिए निकली, जब वह शोभापुर ब्रिज के पास से गुजर रही थी, इस दौरान शहनवाज पिता मंजूर मंसूरी उम्र 19 वर्ष व मुबीन उर्फ गोलू पिता निसार अहमद उम्र 18 वर्ष निवासी राजा बाबा की कुटी थाना हनुमानताल पीछा करते हुए आए, जिन्होने आवाज लगाते हुए राहुल को रोका, जैसे ही राहुल ने बाईक धीरे की, तभी एक लुटेरे रागनी के हाथ से पर्स छीन और भाग निकले, जिनका राहुल ने पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. बीती रात 9 बजे थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते बताया कि पर्स में एक जोड़ी सोने के टाप्स, एक मोबाइल फोन, एक हजार रुपए नगद रखे थे.  

पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया, जिन्होने पूछताछ में बताया कि सोने के टाप्स को नकली समझकर नाली में फेंक दिया था, एक हजार रुपए खर्च कर लिए पुलिस ने आरोपियों से लूट गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद कर शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. लुटेरों को पकडऩे में टीआई शैलेष मिश्रा, एसआई एसके पटेल, एएसआई मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, हितेन्द्र रावत, पंकज, विमल, इंद्रजीत व रितेश की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply