गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की. 4 रात और 5 दिन के इस टूर में खर्चा 8 हजार के करीब आएगा. अगर ज्यादा लोग हैं तो खर्च और कम हो जाएगा. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर और लखनऊ है. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 14270 रुपये, 9285 रुपये और 8375 रुपये तय की गई है.
टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा
पैकेज का नाम- Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi
कितने दिन का होगा टूर – 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 14 अप्रैल, 21 अप्रैल और 28 अप्रैल, 5 मई, 12 मई, 19 मई और 26 मई
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर और लखनऊ
कैसे करा सकते हैं बुकिंग- इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply