चार धाम यात्रा के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

चार धाम यात्रा के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रेषित समय :09:40:49 AM / Fri, Apr 15th, 2022

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में चार धाम यात्रा के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको चार धाम  के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. इस टूर पैकेज के दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री आदि को कवर किया जाएगा. 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को कम से कम 58220 रुपये खर्च करने होंगे.

  1. कैटेगरी                                      किराया
  2. अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी-      76590
  3. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी-       60200
  4. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी-      58220

इस पैकेज के लिए यात्रा 14 जून 2022 पटना से शुरू होगी. यात्रियों को 14 जून को पटना से फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद दिल्ली से केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री ले जाया जाएगा.

टूर पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा
पैकेज का नाम- Chardham Yatra Ex-Patna
डेस्टिनेशन कवर- केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply