हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स मोबाइल ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने हॉट 11 सीरीज का फोन इनफिनिक्स HOT 11 2022 पेश किया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. दावा किया जा रहा है कि इतनी कम कीमत में इतने एडवांस फीचर्स अन्य किसी फोन में नहीं मिलेंगे. इनफिनिक्स HOT 11 2022 की कीमत मात्र 8,999 रुपये है.
इनफिनिक्स HOT 11 2022 फोन को एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता में पेश किया गया है. फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. फोन की बिक्री 21 अप्रैल से की जाएगी. यह फोन तीन आकर्षक रंग पोलर ब्लैक, सनसेट गोल्ड और Aurora Green में पेश किया गया है. इनफिनिक्स HOT 11 2022 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है. डिस्प्ले में 550 निट्स (550 NITs) तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इस फोन में 89.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलेगा.
इनफिनिक्स के इस फोन में डुअल AI कैमरा दिया गया है. मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ में एक और कैमरा भी दिया गया है. कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इनफिनिक्स के नए हॉट 11 2022 फोन में UniSoc T610 Octa-Core (12nm) प्रोसेसर दिया गया है. फोन में Android 11 पर आधारित XOS10 मिलता है. फोन में यूएसबी टाइप C चार्जिंग दिया गया है. फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंस, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यह फोन UniSoc T610 Octa-Core प्रोसेसर के साथ आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply