सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए Supreme Court ने पूर्व कैडर ‘कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर)’ को पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए कल यानी 18 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jobapply.in/SC2022Translator/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://jobapply.in/SC2022Translator/Adv-Eng.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 25 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 18 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 मई
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 25
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा दो वर्षों का ट्रांसलेशन वर्क का अनुभव होना चाहिए.
आयुसीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 को 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू है.
वेतन- उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर ₹44,900 रुपये और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.
Leave a Reply