नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले जम्मू के ललियाना गांव के पास बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ है, वह स्थान पीएम मोदी के रैली स्थल से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है. ये ब्लास्ट खेतों में हुआ है. सुरक्षा एजेंसियां और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं. गांव वालों के अनुसार आज तड़के खेतों में एक धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद जाकर देखा तो वहां एक गड्ढा खुदा था. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है. ये धमाका लालियान गांव के खेतों में हुआ है.
बताया जा रहा है कि पीएम की रैली स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर हुए धमाके का असर गांव के कई घरों पर पड़ा है. धमाके के कारण कई घरों के शीशे टूट चुके हैं गांव वालों के अनुसार सुबह लगभग 4 से लेकर 4:30 के बीच में एक बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी. कहा जा रहा है कि ये ड्रोन के जरिए फेंका गया बम हो सकता है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मौके पर सबूत जुटा रही हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि जम्मू के बिश्नाह के ललियान गांव में ग्रामीणों ने एक खेत में एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना दी. संदिग्ध विस्फोट की जांच की जा रही है. जम्मू शहर से 17 किलोमीटर दूर स्थित पल्ली पंचायत को हले से ही लगभाग सील कर दिया गया है, यहां सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को कड़ी निगरानी के लिए तैनात किया गया है. जम्मू-पठानकोट राजमार्ग से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थल को प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा में पल्ली पंचायत में एक रैल को संबोधित करेंगे. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर जा रहे हैं. लिहाजा आतंकियों के बीच खलबली मच गई है. वो लगातार घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने वहां 5 आंतकियों को मार गिराया है.
गुरु तेग बहादुर ने दे दिया संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान: पीएम मोदी
प्रशांत किशोर के सहारे 2024 में मोदी को चुनौती देने की तैयारी में सोनिया
चीन की कोशिश नाकाम: पीएम मोदी नहीं जाएंगे बीजिंग, 5 देशों के संगठन ब्रिक्स की अगली बैठक वर्चुअल होगी
Leave a Reply