नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 2593 नए मामले दर्ज किए गए और 44 मौतें हुईं. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 15873 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1755 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में काफी इजाफा देखने को मिला है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले दिल्ली में 3705 हैं. उसके बाद केरल में 2658, कर्नाटक में 1721, हरियाणा में 1692, असम में 1354 और यूपी में 1122 मामले सक्रिय है. इसके अलावा अब तक दिल्ली में 2 और यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड और बंगाल में 1-1 मरीज की मौत कोरोना की वजह से दर्ज की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply