सोना हुआ सस्ता, चांदी में 1,010 रुपये की गिरावट

सोना हुआ सस्ता, चांदी में 1,010 रुपये की गिरावट

प्रेषित समय :21:43:10 PM / Mon, Apr 25th, 2022

नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते आज सोमवार, 25 अप्रैल को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 316 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 1,010 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 65,443 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,453 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोमवार को कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमत 1,921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. यूएस फेड से रेट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी और यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी की उम्मीद से सोने की कीमतों में गिरावट आई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना हो गया सस्ता, चांदी भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी

सोना हुआ महंगा, चांदी में 254 रुपये का उछाल

सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, 53 हजार के स्तर से नीचे आया सोना

1000 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

सोनाक्षी सिन्हा की बढ़ीं मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद की अदालत ने जारी किया वारंट

Leave a Reply