मंदिर नहीं हटा तो बंद हो सकता है राजामंडी रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने जारी की चेतावनी

मंदिर नहीं हटा तो बंद हो सकता है राजामंडी रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने जारी की चेतावनी

प्रेषित समय :10:20:42 AM / Wed, Apr 27th, 2022

आगरा. आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंदिर का क्षेत्रफल 1716 वर्ग मीटर है। इसमें 600 वर्ग मीटर में मंदिर का भवन है। रेलवे प्रशासन के अनुसार 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण प्लेटफॉर्म एक पर हुआ है। यह रेलवे के शेड्यूल ऑफ डायमेंशन का उल्लंघन है। डीआरएम ने पत्र जारी कर कहा कि 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण को हटाया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है। यदि मंदिर नहीं हटा तो यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनंद स्वरूप ने स्टेशन को बंद करने की चेतावनी ट्विटर माध्यम से जारी की है।

इस अवैध निर्माण के कारण गाड़ी रुकने पर यात्रियों को चढ़ने व उतरने में समस्या होती है। इस संबंध में जन शिकायतें भी रेलवे को मिली हैं। सबसे बड़ी बाधा ट्रेनों की गति को लेकर है। उन्होंने बताया कि आगरा-दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों की गति में सुधार के लिए छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस रूट पर 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती हैं, लेकिन मंदिर के कारण ट्रेन की गति 30 किमी. प्रति घंटा रह जाती है।

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए राजामंडी स्टेशन का विस्तार होना है। तकनीकी रूप से जरूरी इस विस्तार में अतिक्रमण बाधा है। उन्होंने कहा चामुंडा मंदिर की तरह अन्य धार्मिक स्थलों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध निर्माण नहीं हटा तो रेलवे को राजामंडी स्टेशन यात्रियों के लिए बंद करने का बाध्य होना पड़ेगा। वहीं, मंदिर से जुड़े लोग रेलवे की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। 

मंदिर के पुजारी ने कही ये बात
वहीं, चामुंडा देवी मंदिर के महंत का कहना है कि इससे पहले भी कई बार मंदिर को हटाने के लिए रेल प्रशासन ने नोटिस दिए हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. क्योंकि जो भी व्यक्ति राजा मंडी स्टेशन पर स्थित मंदिर को हटाने की बात करता है उसके साथ कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है, और अगर इस बार फिर से रेल प्रशासन ऐसा कुछ करने का विचार करता है या ऐसा कुछ करता है. तो जिले में जो भी अशांति का माहौल पैदा होगा उसका जिम्मेदार खुद रेलवे विभाग होगा.

राजामंडी रेलवे स्टेशन पर रोज 23 ट्रेनों का ठहराव होता है। इसमें 12 ट्रेन दिल्ली की ओर से आती हैं, जबकि 11 ट्रेनें की दिल्ली की तरफ जाती हैं। आगरा कैंट-नई दिल्ली, दिल्ली इंटरसिटी, पंजाब मेल, झेलम, इंदौर अमृतसर इंटरसिटी प्रमुख ट्रेन हैं। इस स्टेशन पर दिल्ली के लिए रोज तीन हजार से अधिक दैनिक यात्री सफर करते हैं। स्टेशन पर प्रतिदिन पांच हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। तीन लाख रुपये की रोज टिकट बिक्री होती है। आगरा कैंट के बाद राजामंडी आगरा का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply