मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

प्रेषित समय :08:50:12 AM / Fri, Apr 29th, 2022

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट आज दोपहर एक बजे जारी करेगा. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र अपने रिजल्ट mpresults.nic.in , mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इस बार करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई थी.

आज एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के रिजल्ट भी घोषित किए जाएंगे.

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होते ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बिहार बोर्ड के बाद दूसरा सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एक अप्रैल को जारी हुआ था. जबकि 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply