पोको M4 5G हुआ लांच, 15 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

पोको M4 5G हुआ लांच, 15 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

प्रेषित समय :09:56:14 AM / Sat, Apr 30th, 2022

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में पोको M4 5G को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। कीमत की बात की जाए तो पोको M4 5G के 4GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं इसके 6GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तौर पर SBI कार्ड ग्राहक फोन की खरीद पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। उपलब्धता की बात करें तो Poco का यह स्मार्टफोन 5 मई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन कूल ब्लू, ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोको M4 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्राइड 12 पर बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक Dimensity 700 SoC पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलेगा। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेलीकॉम कंपनी ने मोबाइल नंबर किया ब्लॉक, अब देना होगा 50 हज़ार का हर्जाना

POVA 2 फोन नहीं पावरहाउस है, 11,999 रुपये में नहीं मिलेगा इतना धांसू मोबाइल

POVA 2 फोन नहीं पावरहाउस है, 11,999 रुपये में नहीं मिलेगा इतना धांसू मोबाइल

Leave a Reply