मुरैना: चंबल में तीन बहनें बहीं, दो के शव मिले, एक लापता, परिवार में है बड़ी बहन की शादी

मुरैना: चंबल में तीन बहनें बहीं, दो के शव मिले, एक लापता, परिवार में है बड़ी बहन की शादी

प्रेषित समय :16:18:07 PM / Sat, Apr 30th, 2022

मुरैना. चंबल में तीन बहनें नहाने के दौरान बह गईं. दो बच्चियों के शव मिले हैं, एक के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बच्चियों की उम्र 10 से 13 साल है. तीनों के पिता सगे भाई हैं. परिवार में अगले हफ्ते बड़ी बहन की शादी है. घटना सबलगढ़ के रहू गांव की है.

शुक्रवार देर शाम बच्चियां नदी में नहाने गई थीं. गहराई में जाने से एक बच्ची डूबने लगी, दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की, इसी कोशिश में तीसरी भी पानी में समा गई. मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें तलाश, पर पता नहीं चला. एसडीएम एलके पांडेय व थाना प्रभारी सबलगढ़ केके सिंह मौके पर पहुंचे. देर रात गोताखोरों ने दो बच्चियों के शव निकाल लिए. आज फिर तीसरी बच्ची की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

अनुसुईया (12) पुत्री चंद्रभान केवट, सुहानी केवट (13) पुत्री हरिनारायण केवट और साधना (12) पुत्री भरोसी केवट अपनी भैंसों को पानी पिलाने चंबल नदी ले गई थीं. इसी दौरान तीनों बच्चियां नदी में नहाने कूद गईं. गहराई में जाने पर एक-एक कर डूब गईं. अनुसुइया और सुहानी केवट के शव बरामद हुए हैं.

घर में अगले सप्ताह है शादी

जिन तीन परिवारों की बच्चियां चंबल में डूबी हैं, उनके पिता सगे भाई हैं. परिवार में अगले हफ्ते बड़ी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मुरैना दौरे पर आ रहे हैं. वह परिवारों से मिलने जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के मुरैना में दो पक्षों में टकराव, पथराव के बाद फायरिंग, तोडफ़ोड़, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

मुरैना में डाकुओं ने मालगाड़ी का डिब्बा काट शक्कर की बोरियां उतारीं, आरपीएफ, डकैतों के बीच फायरिंग

एमपी: सीएम की नाराजगी के बाद हटाए गए मुरैना एसपी, 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

ऊधमपुर से दुर्ग जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोचों में लगी आग, मुरैना के पाास घटना, सभी यात्री सुरक्षित

मुरैना: सड़क हादसे का शिकार हुई पुलिस की गाड़ी, अलीगढ़ के एक दरोगा और दो सिपाहियों की मौत

Leave a Reply