3 माह की मजदूरी मांगने आए वृद्ध की दबंगों ने की हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंस कर बुरी तरह पीटा, बेटे ने भागकर बचाई जान

3 माह की मजदूरी मांगने आए वृद्ध की दबंगों ने की हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंस कर बुरी तरह पीटा, बेटे ने भागकर बचाई जान

प्रेषित समय :18:36:41 PM / Mon, May 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर स्थित ग्राम सांकनी खडीचा में तीन माह की मजदूरी मांगने आए वृद्ध लक्ष्मणसिंह को दबंगों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बुरी तरह पीटा जिससे वृद्ध की मौत हो गई. हत्या के बाद दबंगो ने श्रमिक लक्ष्मण सिंह की लाश को झोपड़े के पास फेंक दिया, पिता को देखने पहुंचे बेटे को दबंगों ने पकडऩा चाहा तो उसने भागकर अपनी जान बचाई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भितरवार के ग्राम खडीचा स्थित ग्राम सांकनी निवासी लक्ष्मणसिंह उम्र 60 वर्ष गांव में महेन्द्रसिंह गुर्जर के यहां पर काम करते रहे, जिन्हे तीन माह से वेतन नहीं मिला था, जिससे परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, लक्ष्मणसिंह बीते दिन अपना तीन माह का वेतन लेने के लिए महेन्द्र सिंह के घर पहुंचे, जहां पर महेन्द्रसिंह ने कहा कि पहले काम शुरु करो फिर वेतन मिलेगा, लेकिन श्रमिक लक्ष्मणसिंह का कहना था कि पहले तीन माह की मजदूरी दे, इसके बाद काम शुरु करेगें, इस बात से महेन्द्रसिंह भड़क गए और जिन्होने भोला, सत्येन्द्र व दो अन्य के साथ मिलकर वृद्ध लक्ष्मणसिंह के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान बेटा आदिराम पिता लक्ष्मणसिंह को बुलाने के लिए पहुंचा, देखा तो सभी लोग पिता को पीट रहे, महेन्द्रसिंह ने देखा तो पकडऩे के लिए दौड़ा, जिसपर आदीराम चीखते चिल्लाते हुए अपनी जान बचाकर भाग निकला. हत्या के बाद दबंगों ने वृद्ध मजदूर लक्ष्मणसिंह की लाश को एक टपरे के पास फेंका और चले गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया, घटना से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को थाना के सामने रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया, प्रदर्शन कर हंगामा कर रहे लोगों को कहना था कि वृद्ध लक्ष्मणसिंह की हत्या की गई है, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने परिजनों से चर्चा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद महेन्द्रसिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ग्वालियर किले में गंदगी पर भड़के, बोले, क्या मैं लगाऊं झाड़ू

एमपी के ग्वालियर के बाद अब उज्जैन में भी पकड़ी गई कट्टा क्वीन..!

एमपी के ग्वालियर में डॉक्टर की लापरवाही, जिंदा महिला को बताया मरा, पोस्टमॉर्टम के पहले पति ने हाथ पकड़ा और फिर यह हुआ

एमपी: ग्वालियर में 3 ATM मशीन तोड़कर चोरों ने उड़ाए 43.68 लाख रुपए, गैस कटर से काट दी कैश ट्रे

एमपी ग्वालियर में हवन, धुएं से बिफरी मधुमक्खी, हमले में तीन दर्जन लोग घायल

Leave a Reply