30 साल बाद शनि का कुंभ राशि में महागोचर, किसे मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ, बचाव के ये हैं उपाय

30 साल बाद शनि का कुंभ राशि में महागोचर, किसे मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ, बचाव के ये हैं उपाय

प्रेषित समय :21:57:21 PM / Mon, May 2nd, 2022

 * 30 वर्ष के बाद शनि ग्रह 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को कुंभ राशि में प्रवेश कर  चुका है  है. इससे जहां मीन पर साढ़ेसाती की शुरुआत होगी वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि का ढैया शुरू होगा. जबकि धनु पर से साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म होगा. वहीं मिथुन और तुला राशि पर से ढैया का प्रभाव खत्म होगा, लेकिन मकर और कुंभ पर साढ़े साती का प्रभाव जारी रहेगा. आओ जानते हैं कि 12 राशियों के ऐसे उपाय जिसके माध्यम से शनि के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके.

* किसे मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ : मेष, वृषभ, मिथुन, तुला और धनु राशि को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ.

 * मेष राशि : नहाते वक्त पानी में कुछ काले तिल डालकर नहाएं. 
 * वृषभ राशि : मध्यमा अंगली में लोहे का छल्ला धारण करें.
 * मिथुन राशि : सेहत के लिए छाया दान करें और शनिदेव के यहां सरसों तेल का दीया जलाएं.
 * कर्क राशि : शनिवार के दिन अंधे या गरीब लोगों को जुले-चप्पल या काले कपड़े दान में दें.
 * सिंह राशि : संध्या के समय काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
 * कन्या राशि : शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
 * तुला राशि : शनिवार के दिन नीले या काले रंग के वस्त्र धारण करें.
 * वृश्चिक राशि : शनिवार को शनि मंदिर में काली वस्तुओं का दान करें.
 * धनु राशि : शनिवार के दिन किसी गरीब को सरसों का तेल का दान करें.
 * मकर राशि : मध्यमा अंगुली में शनि का कोई उपरत्न पहनें.
 * कुंभ राशि : शनिवार का व्रत रखकर शनि स्तोत्र का पाठ करें.
 * मीन राशि : शनिवार की शाम में गरीबों और मजदूरों को कपड़े दान करें.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली से जानें संतान कब और कितनी होंगी? साथ ही पुत्र और पुत्री की संख्या

विदेश यात्रा के लिए किसी भी जन्म कुंडली में बनने वाले मुख्य योग

जन्म कुंडली में प्रथम भाव को लग्न एवं उसके स्वामी को लग्नेश कहते

सूर्य देव को जल चढ़ाते वक्त् बोलें सिर्फ एक मंत्र, कुंडली में भी ठीक हो जाएगी स्थिति बैन

जन्म कुंडली में मकान बनाने के कौन-कौन से योग

Leave a Reply