पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शारदा मंदिर बरेला रोड पर बीजाडांडी मंडला की ओर से मरीज लेकर आ रही एम्बुलेंस को हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए, हादसे में मरीज मुन्नालाल मरावी की मौत हो गई, वहीं एक युवक व तीन महिलाओं के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस के अनुसार ग्राम पहटसरा बीजाडांडी निवासी मुन्नालाल मरावी उम्र 52 वर्ष की तबियत खराब होने के कारण परिजन बीजाडांडी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां पर हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर के लिए रेफर कर दिया, जिसपर चालक राजेन्द्र पिता गुलाबदास बैरागी 42 वर्ष निवासी खाम्ही बीजाडांडी एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 09 एडी 6110 में मुन्नालाल, मनोरमा बैरागी, विपतदास, सरस्वति व कलाबाई को लेकर जबलपुर मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना हो गया, एम्बुलेंस जब शारदा मंदिर से बरेला की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान पीछे से आए हाईवा के चालक ने टक्कर मार दी, हाईवा की टक्कर लगने से एम्बुलेंस के परखच्च उड़ गए, वहीं एम्बुलेंस में सवार सभी लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, दुघर्टना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर बरेला के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मुन्नालाल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं मनोरमा बैरागी, विपत दास बैरागी, सरस्वती बाई, कला बाई, दुर्गा प्रसाद साहू की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया, हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर भाग गया, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाया, जिससे यातायात शुरु हो सका. पुलिस ने पूछताछ के बाद हाईवा चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वेतन देने घर बुलाकर बाप-बेटों ने मिलकर युवकों पर किया हमला
पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले महाराज की शिव महापुराण की कथा जबलपुर में आयोजित होगी
एमपी के जबलपुर में घर पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply