नई दिल्ली. अमेरिकी केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने अचानक से रेपो रेट बढ़ा दी है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में 0.40 फीसद की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. इससे अब रेपो रेट बढ़कर 4.4 फीसद हो गई है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा और यह लडख़ड़ाकर गिर गया. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में करीब 1500 अंक तक की गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स 1300 अंक गिरकर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 2.29 फीसद या 1306 अंक की गिरावट के साथ 55,669 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 57,124.91 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 57,184.21 अंक तक और न्यूनतम 55,501.60 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ तीन शेयर हरे निशान पर और शेष 26 शेयर लाल निशान पर थे.
करीब 400 अंक टूटा निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार को 2.29 फीसद टूट गया. निफ्टी आज 391 अंक की गिरावट के साथ 16,677 पर बंद हुआ है. यह आज 17,096.60 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान निफ्टी अधिकतम 17,132.85 अंक तक और न्यूनतम 16,623.95 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर लाल निशान पर और 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी के नियमों में आरबीआई ने किया फसल लोन योजना के नियमों में बदलाव
दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर आरबीआई ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर लगाया जुर्माना
आरबीआई गर्वनर बोले, रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान
677 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ इकोनॉमी किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार: आरबीआई गवर्नर
एमपी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सहित आठ बैंकों पर आरबीआई ने कसा शिकंजा
Leave a Reply