जबलपुर में पत्नी को ट्रक के नीचे आते देख चीख पड़ा पति

जबलपुर में पत्नी को ट्रक के नीचे आते देख चीख पड़ा पति

प्रेषित समय :19:45:53 PM / Wed, May 11th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर मोटर साइकल सवार सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाईक में सवार महिला रीता कोल ट्रक के चके के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. रीता कोल को ट्रक के चके के नीचे खून से लथपथ हालत में देख पीछे से आ रहा पति आकाश कोल चीख पड़ा. वहीं हादसे में बाईक सवार दशोदा व राजा कोल के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है.

बताया गया है कि ग्राम जटवा निवासी आकाश कोल की पत्नी रीता, मामी दशोदा को मोटर साइकल में बिठाकर साला राजा कोल  रांझी जाने के लिए निकला, तीनों जब बघेली बायपास चौराहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान जबलपुर की ओर से आए ट्रक क्रमांक एपी 24 टीबी 0299 के चालक ने टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही रीता ट्रक के चके के नीचे आ गिरी, जिसकी हादसे में मौत हो गई, वहीं राजा व दशोदा कोल मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटते चले गए, जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. तभी पीछे से आए आकाश कोल ने पत्नी रीता को खून से लथपथ ट्रक के चके के नीचे दबे देखा तो चीख पड़ा, दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया, पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर कलेक्टर आफिस पहुंचे युवक ने स्वयं पर उड़ेला पेट्रोल, मची अफरातफरी

जबलपुर में आरक्षक भर्ती परीक्षा दौड़ में शामिल युवक की मौत

जबलपुर: ईओडब्ल्यू ने 7.61 करोड़ की आर्थिक अनियमितता पर दर्ज की एफआईआर, मैथोडिस्ट चर्च पर नजूल का पैसा नहीं जमा करने पर कार्रवाई

जबलपुर में जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन ने दी अभिभावक को गोली मारने की धमकी, बच्चे की टीसी निकलवाने पहुंचा था पीड़ित

जबलपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने धूमधाम से मनाई चित्रगुप्त जयंती, फूटाताल मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

जबलपुर: रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रहने वाले दो युवकों को पकड़ा, बेचते थे ट्रेनों में खाद्य सामग्री

Leave a Reply