पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अधारताल में सुप्रीम मसाला फैक्टरी में चावल की भूसी पीसकर हल्दी पावडर बनाया जा रहा था, इस बात का खुलासा आज जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दी गई दबिश में हुआ है. अधिकारियों द्वारा दी गई दबिश से मसाला फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया था.
बताया गया है कि अधारताल की सुप्रीम मसाला फैक्टरी में चावल के आटा से हल्दी पावडर बनाए जाने की जिला व खाद्य विभाग के अधिकारियों के लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसपर आज अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में टीम ने फैक्टरी में दबिश दी, जहां पर जांच के दौरान चांवल के आटे से तैयार किए गए हल्दी पावडर को जब्त कर फैक्टरी को सील कर दिया गया है. कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, मसाला फैक्टरी में दी गई दबिश के बाद फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर कलेक्टर आफिस पहुंचे युवक ने स्वयं पर उड़ेला पेट्रोल, मची अफरातफरी
Leave a Reply