भारत में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन

भारत में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :09:14:58 AM / Sat, May 14th, 2022

स्मार्टफोन की दुनिया में लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड सैमसंग जल्द ही अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी M13 5G लॉन्च करने की तैयार कर रहा है. हालांकि इस फोन की चर्चा काफी समय से चल रही है. लेकिन अब यह बाजार में आने के लिए तैयार है. पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी M12 का यह अपग्रेड वर्जन होगा. टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि कम कीमत में यह सैमसंग का बहुत ही शानदार 5जी फोन होगा. टिप्सटर ने सैमसंग के इस फोन के बारे में तस्वीरें और फीचर्स की जानकारी शेयर की है. कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा. साथ में एलईडी फ्लैश की दी जा रही है. इसका मुख्य कैमरा 50MP का और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है.

आईपीएस एलसीडी पैनल
सैमसंग के इस स्मार्टफोन 6.5-इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जा सकता है. फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है. इसमें आपको USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन- Samsung Galaxy एम12 को पिछले साल मार्च में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच तक की बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई थी. 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply