एमपी के गुना में काले हिरण के शिकारियों ने की तीन पुलिस कर्मियों की हत्या, ड्राईवर घायल

एमपी के गुना में काले हिरण के शिकारियों ने की तीन पुलिस कर्मियों की हत्या, ड्राईवर घायल

प्रेषित समय :08:31:29 AM / Sat, May 14th, 2022

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन इलाके में काले हिरण को मारकर ले रहे कुछ शिकारियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है. इस घटना में ड्राइवर के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम चिन्हित जगह पर पहुंची और हथियारों से लैस शिकारियों को रोकना चाहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. मौके से चार हिरणों के शव भी मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक गुना जिले के आरोन थाने के पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली थी कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काले हिरण के शिकार के लिए रुके हुए हैं. जिसके बाद पुलिस टीम कार्यवाही के लिए पहुंची, लेकिन शिकारियों ने पुलिस टीम को देखते ही हमला कर दिया. इसी दौरान शिकारियों की गोली से एक एसआई और 2 सिपाहियों की मौत हो गई. वहीं घटना में घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी ने कहा- स्टार्टअप भारतीय युवा के सपने पूरा करने का सशक्त माध्यम, एमपी की स्टार्टअप नीतिका शुभारंभ

एमपी के छिंदवाड़ा में मैरिज एनिवर्सरी पर सेक्स के दौरान पत्नी की मौत, पति के वहशीपन ने ली जान

एमपी सरकार भी मदरसों में अनिवार्य कर सकती है राष्ट्रगान- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

एमपी के सीएम ने कहा हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं, जबलपुर में शुरु भी हो गई तैयारियां

एमपी के राजगढ़ में दो पक्षों के बीच भारी बवाल: मकान में लगाई आग, प्रशासन की गाडिय़ों में हुई तोडफ़ोड़

Leave a Reply