दिव्यांग बच्चे को विमान में चढऩे से रोकने के मामले की जांच पूरी, डीजीसीए ने इंडिको को जारी किया शोकाज नोटिस

दिव्यांग बच्चे को विमान में चढऩे से रोकने के मामले की जांच पूरी, डीजीसीए ने इंडिको को जारी किया शोकाज नोटिस

प्रेषित समय :20:43:09 PM / Mon, May 16th, 2022

नई दिल्ली. डीजीसीए ने रांची एयरपोर्ट पर एक विकलांग बच्चे को विमान में चढऩे से रोकने को लेकर इंडिगो को नोटिस जारी किया है. मामले की जानकारी मिलने पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंंधिया से जांच का आश्वासन दिया था. इस के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पूरे मामले की छानबीन की. जांच के बाद डीजीसीए ने कहा कि प्रथम दृष्टया इंडिगो एयलाइन्स नियमों का उल्लंघन करती पाई गई. डीजीसीए ने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ ने यात्री के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया और इस वजह से कंपनी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.

यह था मामला?

आपको बता दें कि शनिवार 7 मई को इंडिगो ने एक विकलांग बच्चे को रांची एयरपोर्ट पर विमान में चढऩे से रोक दिया क्योंकि वह घबरा गया था. जब लड़के को एयरलाइन की रांची-हैदराबाद उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया, तो उसके माता-पिता ने भी विमान में नहीं चढऩे का फैसला किया. इंडिगो ने सफाई में कहा कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक विकलांग बच्चे को रोका गया. कर्मचारियों ने उनके शांत होने का अंतिम क्षण तक इंतजार किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. एयरलाइन ने उन्हें होटल में रहने की सुविधा प्रदान की और वह अगली सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. इंडिगो ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ायी, कार्गो उड़ानों पर लागू नहीं होगा आदेश

डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई

डीजीसीए का फैसला : अब 31 मई तक सस्पेंड रहेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

डीजीसीए ने 30 अप्रैल तक बढ़ायी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी प्रतिबंध की अवधि

Leave a Reply