दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीष सनपाल का जबलपुर में अवैध कब्जा जमींदोज, 4.50 करोड़ रुपए की जमीन पर बनाया हाईटेक ओपनशेड, बाउंड्रीवाल

दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीष सनपाल का जबलपुर में अवैध कब्जा जमींदोज, 4.50 करोड़ रुपए की जमीन पर बनाया हाईटेक ओपनशेड, बाउंड्रीवाल

प्रेषित समय :16:04:48 PM / Mon, May 16th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. दुबई में बैठकर पूरे देश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले सतीष सनपाल द्वारा जबलपुर के आदर्श नगर ग्वारीघाट में शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया है, सतीष सनपाल ने करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर बाउंड्रीवाल व हाईटेक शेड का निर्माण कर लिया था, जिसमें सतीष सनपाल ने बेशकीमती पत्थर लगाए गए थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आदर्श नगर रामपुर निवासी सतीष पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 37 वर्ष के खिलाफ गोरखपुर, गढ़ा व मदनमहल थाना में आईटी एक्ट, सट्टा व मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज है, जिनके अपने आदर्श नगर स्थित आलीशान मकान से लगी शासन की करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर ओपन शेड जिसमें कीमती पत्थर लगाए व 50 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था, इस बात का शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया, जिला प्रशासन की कार्यवाही से एक बार जबलपुर में बैठे सट्टा किंग के साथियों में हड़कम्प मचा हुआ है, सतीष सनपाल लम्बे समय तक जबलपुर में रहा, यहां से उसने ऑनलाइन क्रि केट सट्टा का कारोबार शुरु किया और दुबई तक पहुंच गया, आज सतीष सनपाल सट्टा किंग बन चुका है जो ओपन वैब पर दुबई एक्सचेंज के जरिए घर बैठे ऑन लाइन सट्टा का संचालन कर रहा है, ओपन वैब से ही सेट स्पोर्टस, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनों के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों पर सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से खिलवा रहा है, जिसकी पेमेंट अधिकतर ऑन लाइन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पहले डिपाजिट कराई जाती है, इस मामले में सायबर टीम एक्सपर्ट जांच में जुटे हुए है. आज की गई कार्रवाई के दौरान एसडीएम अधारताल ओमनम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम दिव्या अवस्थी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला, थाना प्रभारी केंट विजय तिवारी तथा थाना गोरखपुर एवं संजीवनी नगर, रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल  एवं नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कुख्यात शराब तस्कर मीना मच्छी के दो मकान जमींदोज, 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर किया था निर्माण

जबलपुर में कुख्यात बदमाश रोहित सोनकर के रसूख पर चला बुल्डोजर, 4 करोड़ की जमीन पर बना मकान जमींदोज

राजस्थान के अलवर में मंदिर को बुलडोजर से किया जमींदोज, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी के बोर्ड ने तोड़ा

तीन दिन का कर्फ्यू, उपद्रवियों के घरों-दुकानों को किया जमींदोज, 84 गिरफ्तार, अफवाह फैलाने वाले 3 कर्मचारी बर्खास्त

एमपी के रीवा में दुराचारी महंत सीताराम महाराज को अपने फार्म हाउस में छिपाने वाले संजय त्रिपाठी का शॉपिंग मॉल जमींदोज, देखें वीडियो

Leave a Reply