नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन को भेज दिया है. अनिल बैजल ने करीब पांच साल 4 महीने से अधिक समय का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस्तीफा दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया है. वहीं उनके इस्तीफे से राजनीतिग गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति को भेजे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी बताई है. बैजल को नजीब जंग की जगह 2016 में उपराज्यपाल बनाया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बैजल के बीच कई बार फैसलों को लेकर टकराव देखा गया.
इस साल की शुरुआत में जब कोरोना जोर पकड़ रहा था, तो वीकेंड कफ्र्यू और सभी दुकानों के लिए ऑड-ईवन के नियम को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए थे. बैजल ने केजरीवाल के प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया
देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में लगातार घट रहे केस
जली दिल्ली: 49 डिग्री पहुंचा पारा, केरल में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की आशंका, रेड एलर्ट
ईंधन की समस्या से परेशान सरकारें कर रही ईवी का रुख, दिल्ली में चलेंगी 1,500 नई इलेक्ट्रिक बसें
Leave a Reply