गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में बसों से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज परिवहन निगम की पिंक बसों की स्टेयरिंग भी महिलाओं के हाथ में होगी. बसों को चलाने के लिए 22 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. जल्द ही ये महिला चालक गाजियाबाद डिपो की पिंक बसों की स्टेयरिंग संभालती नजर आएंगी. चालक के साथ परिचालक भी महिलाएं ही होंगी, जिससे महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें.
गाजियाबाद के एआरएम राम लवट के अनुसार उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने साहिबाबाद डिपो स्थित 18 वातानुकूलित पिंक बसों के संचालन के लिए 22 महिला चालकों को प्रशिक्षित किया है. जल्द ही ये महिला चालक व परिचालक कौशांबी डिपो से लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून तक बस का स्टेयरिंग संभालती हुई नजर आएंगी. इन महिला चालकों को कानपुर स्थित परिवहन निगम के प्रशिक्षण संस्थान में सात माह का प्रशिक्षण दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में नए मदरसों को अब अनुदान नहीं, सीएम योगी ने पलटा सपा सरकार का फैसला
यूपी में नए मदरसों को अब अनुदान नहीं, सीएम योगी ने पलटा सपा सरकार का फैसला
Leave a Reply