वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड टू टी लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में इसे जल्द ही पेश किया जाएगा. टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि वनप्लस नॉर्ड टू टी स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड टू का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इसके साथ वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite और वनप्लस नॉर्ड Buds को भी लॉन्च किया है.
वनप्लस नॉर्ड टू टी 5G स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो फोन में 8GB रैम सपोर्ट, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पावर बैकअप के लिए 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.
वनप्लस नॉर्ड टू टी में 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90हर्ट्स है. डिस्प्ले एचडीआर-10, एचडीआर10+ के साथ Widevine L1 सपोर्ट दिया गया है. फ्रंट में सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गल्स 5 की सपोर्ट दी हुई है.
वनप्लस का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन ऑक्सीजन ओएस 12.1 वर्जन के साथ आया है, जो एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.वनप्लस नॉर्ड टू टी स्मार्टफोन में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा. वनप्लस नॉर्ड टू टी स्मार्टफोन को दो वर्जन 8GB रैम और 12GB इंटनल स्टोरेज और 128 जीबी रैम तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है. स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply