चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि डीजल टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में ट्रक चालक की भी जान चली गई है. पुलिस के मुताबिक ट्रक में लकडिय़ां लदी हुई थी. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.
चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा, चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के पास डीजल से लदा एक टैंकर लकड़ी के ल_ों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना के बाद आग लग गई जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घंटों बाद आग पर किया गया काबू
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. नंदनवर ने कहा पीडि़तों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर गाडिय़ों का जाम लग गया. दमकल की कई गाडिय़ां रात भर आग बुझाने का काम करते रही.
आसपास के कई पेड़ भी आग में जले
बताया जा रहा है ट्रक से जैसे ही पेट्रोल टैंकर टकरायी इसके बाद ट्रक का टायर फट गया, और ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा से टकरा गया. दोनों के टक्कर से भीषण आग लगी. वहीं इस घटना के बाद सड़क पर फैले पेट्रोल की वजह से आसपास के जंगल के कई पेड़ जल गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्विंसी सनाढ्य महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
प्रदीप द्विवेदी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल के राज्य सचिव मनोनीत
Leave a Reply