पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बघराजी कुण्डम में कुख्यात बदमाश सुरेश कनौजिया द्वारा शासन की करीब 75 लाख रुपए की जमीन पर कब्जा कर आलीशान ढाबा का का संचालित किया जा रहा था, आज सुरेश कनौजिया के ढाबे को जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. ढाबा में बनाए तलघर को भी धराशायी किया गया. इस कार्रवाई के बाद बघराजी क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बघराजी कुण्डम में रहने वाला सुरेश पिता मनविश्राम कनौजिया अपराधिक प्रवृति का युवक है, जिसपर बघराजी में ही हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआं एक्ट का प्रकरण दर्ज है, सुरेश ने अपने रसूख के चलते बघराजी कुण्डम रोड पर करीब 75 लाख रुपए की 1800 वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर 50 लाख रुपए की लाख से आलीशान ढाबा का निर्माण कर लिया, यहां तक कि तलघर भी बनाया, जहां से वह अवैध गतिविधियां संचालित करता रहा, इस बात की खबर मिलने पर जांच करते हुए आज जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने ढाबा पर दबिश दी तो यहां पर उपस्थित लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, टीम ने ढाबा को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया, यहां तक कि तलघर को भी धराशायी किया गया. सुरेश कनौजिया के रसूख पर बुल्डोजर चलते देख आसपास के ग्रामीणजन एकत्र हो गए थे. इस दौरान डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, तहसीलदार प्रदीप कौरव, कुण्डम टीआई प्रतापसिंह मरकाम, बघराजी चौकी प्रभारी आरती मंडलोई, पटवारी संदीप यादव, मदनसिंह परस्ते, थाना रांझी, मझगवां, खमरिया थाना का बल भी मौजूद रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एमपी को दी सौगात, जबलपुर से भोपाल और ग्वालियर के लिए नई फ्लाइट जल्द
जबलपुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ रेप..!
जबलपुर में अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई 172 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन
Leave a Reply